केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने अपने जमशेदपुर प्रवास के दौरान सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में पहुंचकर व्यवसायी एवं उद्यमियों को संबोधित किया। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने माननीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि रक्षा राज्यमंत्री का इस पद पर आसीन होने के बाद चैम्बर भवन में जमशेदपुर के व्यापारी उद्यमियांे के साथ पहला सीधा संवाद है। जो एक अवसर भी है कि जमशेदपुर के व्यापारी उद्यमी अपनी बातों को सीधे मंत्री तक पहुंचा सके। अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर ने हमेशा से यह मांग की है कि जमशेदपुर या इसके आसपास रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपक्रम बनाने का कोई प्रतिष्ठान स्थापित हो। जिससे यहां के व्यापारियों के लिये एक व्यवसाय को बढ़ाने हेतु एक नया द्वार खुले। आज हम माननीय मंत्री के सामने अपनी मांग को एक बार फिर दोहरा रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीद करते हैं हमारी मांगे जल्द पूरी होगी।
इसके अलावे चैम्बर ने माननीय मंत्री के समक्ष मुद्दा उठाया कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट के निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं होने से नये निवेशक नहीं आ रहे हैं और नये उद्योग नहीं लग रहे हैं। जमशेदपुर में उच्च शिक्षा हेतु संस्थान नहीं हैं इन सबके कारण यहां से छात्रों और युवाओं का पलायन हो रहा है जो एक गंभीर मामला है। इसके साथ ही उच्च चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है जिससे ईलाज हेतु जो लोग बाहर जाते हैं और यहां का पैसा बाहर जा रहा है।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास के लिये तत्पर है और लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं कि भारत विकसित राष्ट्र के रूप में पहचाना जाय। इसी का नतीजा है कि भारत आज पांचवी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। देश के विकास में झारखण्ड राज्य को भी अहम भूमिका निभानी है। झारखण्ड राज्य अकूत खनिज संपदा से भरा है और इसे अग्रणी राज्य बनाने के लिये यहां के व्यापारी, उद्यमी ने अपने कमर कस ली है। और इसमें सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स आगे आकर लगातार इसके लिये प्रयासरत है। माननीय केन्द्रीय मंत्री इस दौरान चैम्बर के व्यवसायी एवं औद्योगिक कार्यों के इतर समाजिक क्षेत्र में कये जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुये चैम्बर की मांगों को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव ने भी अपनी बातों को रखा।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया, बी.एन. दीक्षित, विपिन अडेसरा, मनोज गोयल, उमेश खीरवाल, सावरमल अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमीगण उपस्थित थे।