सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में कल शनिवार दिनांक 22 फरवरी को चैम्बर सदस्यों, व्यवसायी एवं उद्यमियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान जमशेदपुर में औद्योगिक विकास एवं टूरिज्म क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के पश्चात् जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय एवं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान जमशेदपुर का औद्योगिक विकास कैसे हो और यहां टूरिज्म व्यवसाय को कैसे बढ़ावा मिले इसपर चैम्बर अपनी बातों को रखेगा। जमशेदपुर में सार्वजनिक एवं सरकारी क्षेत्र की बड़ी इकाईयों के नहीं स्थापित होने से यहां का विकास लगभग ठहर सा गया है और यहां के लघु, मध्यम और सूक्ष्म औद्योगिक इकाईयां एक-दो कंपनियों पर ही अपने अस्तित्व टिकाये है। लेकिन अब समय के साथ यह महत्वपूर्ण यहां नये अवसर इन व्यवसायी एवं उद्यमियों को मिले। टूरिज्म के क्षेत्र में भी इस क्षेत्र मंे असीम संभावनायें है जिसपर सरकार को कार्य करने की आवश्यकता है।
चैम्बर में दोनों विधायकों श्री सरयू राय एवं श्रीमती पूर्णिमा साहू के साथ इन्हीं मुद्दों पर चैम्बर सदस्य सीधा संवाद करेंगे।
चैम्बर पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल रिंगसिया ने इस अवसर पर सभी सदस्यांे से उपस्थित होकर इस संवाद कार्यक्रम का लाभ उठाने का आग्रह किया है।