जमशेदपुर /पोटका
पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख देवस्थान जादूगोड़ा स्थित रँकिनी मंदिर परिसर में पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार पहुंचकर रंकणी मंदिर का सौंदर्यीकरण हेतु स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का विधिवत पुजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया शिलान्यास। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू, भुवनेश्वर सरदार, मुकेश सीट, आदि के साथ मंदिर के पूजारीगन, एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।