Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

पलामू जंगल से दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पलामू :* मेदिनीनगर के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत रंगिया के राजखेता गांव के जंगल से पुलिस ने दो लोगों का शव बरामद किया। सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ पहुंची। राजखेता गांव के जंगल में पहुंचकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस को एक बंदूक का टूटा हुआ बट्ट भी मिला। बताया जाता है कि गोली मारकर और टांगी से काटकर की इनक हत्या की गई है। इसमें एक की पहचान मनातू थाना क्षेत्र के चुनका निवासी दिनेश यादव पिता चनर यादव के रूप में किया गया है।

Related Post