Breaking
Wed. Feb 19th, 2025

कपाली पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की सात बाइकों के साथ तीन युवक गिरफ्तारR

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने बाइक चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की हैं।

 

गिरफ्तार युवकों की पहचान फैयाज आलम, इसरार हुसैन और मोहम्मद महफूज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कपाली स्थित अशर्फी मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वाले लोगों की बीते दो दिनों से लगातार स्कूटी और मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी। इस बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिले के एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

 

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर सात चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गईं।

 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। इस सफलता पर पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।

Related Post