जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के सुंदरबन फेस-2 गेट के पास स्थित केला गोडाउन के सामने रविवार शाम स्थानीय लोगों को एक मानव कंकाल दिखाई दिया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुराना है या नया? जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंकाल लगभग 2 से 3 साल पुराना हो सकता है। हालांकि, कंकाल के पास मिली एक हाफ पैंट को देखकर कुछ स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि यह ज्यादा पुराना नहीं है।
पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच होगी
पुलिस ने कंकाल के अवशेष और मौके से बरामद कपड़ों को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच के लिए कंकाल का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा, जिससे उसकी पहचान हो सके।
क्या विक्षिप्त व्यक्ति का हो सकता है कंकाल?
थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने संभावना जताई कि यह कंकाल किसी विक्षिप्त व्यक्ति का हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस आसपास के इलाके में गुमशुदा लोगों के रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि पहचान स्थापित की जा सके।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके।