Breaking
Thu. Feb 20th, 2025

कांड्रा पुलिस ने स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आदित्यपुर।कांड्रा पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार युवक की पहचान दुग्धा पंचायत के हरीडीह गांव निवासी जितेन प्रधान उर्फ कातला के रूप में हुई है।

 

थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी को कांड्रा बाजार से स्कूटी (संख्या JH22H-9300) चोरी हो गई थी। इस संबंध में चांडिल निवासी भीम मुर्मू ने 10 जनवरी को कांड्रा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

 

मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 13 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे पदमपुर टोल प्लाजा के पास से आरोपी को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Post