Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

चोरी का विरोध करने पर गैरेज मिस्त्री की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 बालीगुमा में एक गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विजय बेसरा, जो मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के टैंक रोड का निवासी है, और सूरज टुडू, जो एमजीएम थाना क्षेत्र के गजाडीह का निवासी है, शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

चोरी का विरोध करने पर लोहे की रॉड से वार कर की हत्या

 

पूछताछ में विजय बेसरा ने स्वीकार किया कि वह चोरी के इरादे से गैरेज में घुसा था। उस समय शाहिद कमर जाग रहा था और मोबाइल देख रहा था। चोरी का विरोध करने पर विजय ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने मृतक का मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग निकला। बाद में उसने वह मोबाइल अपने परिचित सूरज टुडू को बेच दिया। पुलिस ने सूरज टुडू को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया।

 

ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़ने की भी कोशिश

 

हत्या के बाद विजय बेसरा ने बगल में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वहां से कोई कीमती सामान नहीं मिला। इस घटना की प्राथमिकी मृतक की पत्नी की शिकायत पर एमजीएम थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Post