Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पड़ोसी युवक पर ब्लैकमेलिंग और धमकी का आरोप

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सोनाली कुमारी, जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा थी। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या के पीछे पड़ोस के युवक द्वारा ब्लैकमेलिंग और धमकी देने की बात सामने आई है।

 

मां ने देखा तो दुपट्टे से लटकी थी बेटी

 

परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात सोनाली खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। करीब 10 मिनट बाद जब उसकी मां किसी काम से कमरे में गईं, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से झांककर देखा गया। अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए—सोनाली दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी थी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

शादी तय होने के बाद से मिल रही थी धमकियां

 

मृतका के भाई राजू कुमार ने बताया कि सोनाली की शादी बिहार के नालंदा में तय हो चुकी थी। लेकिन पड़ोस का युवक संजीत पटेल उसे लगातार परेशान कर रहा था। वह सोनाली के होने वाले दूल्हे को फोन कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। इस संबंध में परिवार पहले भी परेशान था, लेकिन बात ज्यादा बढ़ने से पहले ही सोनाली ने आत्महत्या कर ली।

 

सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

 

पुलिस को मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण लिखा है। सोनाली ने स्पष्ट रूप से संजीत पटेल का नाम लिया है और बताया है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। सुसाइड नोट में लिखा गया है:

 

“संजीत पटेल मुझे धमकी दे रहा था कि अगर मैंने शादी की, तो वह इसे रोक देगा और मुझे जान से मार देगा। मुझे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। संजीत के अलावा उसके जीजा पंकज प्रसाद और पवन प्रसाद भी इसमें शामिल हैं। हालांकि, मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं, मेरे घरवालों को कोई परेशान न करे।”

 

पिता ने दर्ज कराई शिकायत, कई लोगों पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप

 

मृतका के पिता ने आदित्यपुर थाने में संजीत पटेल समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों—पंकज प्रसाद, पवन प्रसाद, अशोक प्रसाद, मुनिया देवी और अंजनी देवी—के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि संजीत पटेल दो दिन पहले जबरन उनके घर में घुसा और धमकाया था। परिवार का आरोप है कि इन्हीं धमकियों से तंग आकर उनकी बेटी ने यह कठोर कदम उठाया।

 

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट और परिजनों के बयान को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के परिवार और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।

Related Post