Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

ब्रेकअप के सदमे में दसवीं के छात्र ने की आत्महत्या

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी सिदो-कान्हू चौक के पास रहने वाले 15 वर्षीय छात्र दुर्गा चरण ने गुरुवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था और हाल ही में अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के कारण मानसिक तनाव में था।

 

परिजनों के अनुसार, दुर्गा गुरुवार को घर से निकलकर हरहरगुट्टू में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गया था। वहां उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा ली। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया, तो रिश्तेदारों को संदेह हुआ। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर दुर्गा को फंदे से लटका पाया। तुरंत उसे फंदे से उतारकर खासमहल सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

दुर्गा के बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि वह क्रिकेट का शौकीन था और केबल टाउन में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा था। वह घर के पास रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था, और उनका रिश्ता करीब चार साल से था। हाल ही में युवती ने उसे छोड़ दिया था, जिससे वह मानसिक तनाव में था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।

 

इस घटना से परिवार और इलाके में शोक की लहर है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post