जमशेदपुर ।लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह को ड्राइवरों के वेतन बढ़ोतरी की मांग उठाना भारी पड़ गया। शुक्रवार को टाटा कंपनी के एक वेंडर ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। लहूलुहान हालत में जयकिशोर सिंह को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
वेतन बढ़ोतरी की मांग के बाद हुआ हमला
दरअसल, जयकिशोर सिंह बीते दिनों ड्राइवरों के वेतन वृद्धि को लेकर भूख हड़ताल पर थे। गुरुवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी की अगुवाई में हुई बैठक में फैसला हुआ कि सभी ड्राइवरों को ₹22,500 वेतन दिया जाएगा। इस फैसले के बाद उन्होंने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
वार्ता के नाम पर बुलाकर की गई मारपीट
शुक्रवार को टाटा कंपनी के वेंडर नितिन इंटरप्राइजेज ने जयकिशोर सिंह को वार्ता के नाम पर आदित्यपुर पुल के पास बुलाया। वहां पहुंचते ही उनके गले की सोने की चेन, हाथ की सोने की अंगूठी और जेब में रखे ₹1.5 लाख रुपये छीन लिए गए। इसके बाद उन पर बेरहमी से हमला किया गया। वेंडर ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी।
हमलावर ने कंपनी का नाम लिया
जयकिशोर सिंह का आरोप है कि पिटाई के दौरान वेंडर ने कहा कि टाटा स्टील ने ही उन पर हमला करने का आदेश दिया है। जैसे-तैसे वह अपनी जान बचाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामले की जांच की मांग
जयकिशोर सिंह ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, यूनियन से जुड़े अन्य लोग भी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाती है।