Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

फटी जींस पहनने की जिद, युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के गांधी टोला में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। एक युवक ने फटी जींस पहनने की जिद में अपनी मां से नाराज होकर घर से कुछ दूरी पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर दिया। उसने साफ़ कह दिया कि जब तक उसे फटी जींस नहीं मिलेगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।

 

स्थानीय लोगों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। काफी देर तक उसे मनाने के प्रयास किए गए, पर जब वह नहीं माना तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दमकल की गाड़ी लेकर आई और युवक को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं था।

 

स्थिति तब बदली जब युवक की मां फटी जींस लेकर टंकी के नीचे पहुंचीं। उन्होंने उसे नीचे उतरने को कहा, मगर युवक ने शर्त रखी कि पहले पुलिस को हटाया जाए, तभी वह नीचे आएगा। दिन के साढ़े बारह बजे तक युवक टंकी पर ही मौजूद था, और इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अक्सर अपने कुछ साथियों के साथ डेंड्राइट का सेवन करता है और नशे में धुत रहता है। माना जा रहा है कि नशे की हालत में ही उसने इस तरह की हरकत की है। पुलिस और परिजन उसे शांत कराने की कोशिश में जुटे हुए थे।

Related Post