Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

खरसावां: चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के राजखरसावां रेलवे स्टेशन अंतर्गत टिरिंगटीपा रेलवे अंडरब्रिज पुलिया के समीप एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है।

 

गुरुवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जारिकाटोला के पास डाउन रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना तुरंत आमदा ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आमदा ओपी पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

 

ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक का एक पैर कटा हुआ है और उसने नीले रंग की हाफ पैंट पहनी हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सरायकेला भेज दिया गया है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी के परिवार का कोई सदस्य लापता है तो वे आमदा ओपी में आकर संपर्क कर सकते हैं।

Related Post