Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

उपायुक्त जिला प्रशासन एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में बौड़म के सबर टोला कोयरा में विशेष कैंप

ग्राम कोयरा, टोला बाघाडीह सबर बस्ती, पंचायत पहाड़पुर, प्रखण्ड बोड़ाम, जिला पूर्वी सिंहभूम में जिला प्रशासन एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रास्ट मानगो जमशेदपुर के सौजन्य से आदिम जनजाति सवर उत्थान हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल निदेशक आई टी डी ए दीपांकर चौधरी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी,सचिव मुख्तार आलम खान,मोइनुद्दीन अंसारी,प्रमुख बौड़म,मेडिकल टीम के डॉक्टर रंजीत पांडा,डॉक्टर क्रिस्टोफर बेसरा,डॉक्टर सौरभ मलिक,डीएसपी पटमदा बच्चन देव कुजूर,बौड़म थाना प्रभारी,बीडबलूओ बौड़म, बीएओ बौड़म, मुखिया पहाड़पुर एवं स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे। स्वास्थ कर्मी के द्वारा बच्चों, बड़ों एवं महिलाओं के स्वस्थ की जांच की गई।उपायुक्त महोदय में सबर परिवारों को संबोधित करते हुए कहा के सरकार की सभी योजनाएं आप तक पहुंचाए जा रहे है अगर आपको कोई और आवश्यकता है तो आप स्वयं हमे इसकी जानकारी दे सकते है।ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं भास्कर कुमार की ओर से सबर परिवार के बच्चों को खिलौना,स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए स्कूल बैग,किताबें पढ़ाई लिखाई की सामग्री दी गई और महिलाओं को शाल कंबल साड़ी चादर का वितरण किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से करीब 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें ब्लड प्रेशर जांच, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया, हीमोग्लोबिन आदि जांच शामिल है। साथ ही मौके पर ग्रामीणों को जांचोपरांत दवा, ओआरएस का पैकेट आदि उपलब्ध कराया गया ।मौके पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना तथा आवास, मनरेगा, पशुपालन, पेंशन, राशन समेत अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन प्राप्त करने के भी निर्देश दिए।

Related Post