जमशेदपुर अगर आप भी करते हैं बिरयानी से प्यार तो यह ख़बर है आपके लिए ख़ास यूं तो जमशेदपुर स्वादिष्ट व्यंजनों के मामले में अपनी विविधता के लिए प्रसिद्ध है लेकिन यहां बिरयानी प्रेमियों की भी काफी अधिक संख्या है जिसके कारण से आज आपको शहर के हर चौक चौराहों पर बिरयानी की दुकान देखने को मिलती है जिसमें तरह तरह के फ्लेवर वाली बिरयानी है कहीं हैदराबादी बिरयानी तो कहीं मुरादाबादी.
इसी क्रम में जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आउटर सर्कल रोड (राम कृष्ण मिशन स्कूल के समीप) बिरयानी वाला नाम से फेमस बिरयानी की 97वीं आउटलेट की शुरुआत हो गई है जहां आपको पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में स्वादिष्ट चिकन, मटन बिरयानी एवं इनकी सिग्नेचर डिश जैसे मंदी बिरयानी एवं मुगलई बिरियानी मिलेगी इसके साथ ही अगर आप वेजिटेरियन खाने के शौकीन हैं तो भी आपको निराश नहीं होना होगा यहां आपको इसकी भी बड़ी वैरायटी मिलेगी. वहीं ऑफर्स की बात की जाए तो ओपनिंग के दिन विशेष ऑफर के रूप में 10% डिस्काउंट दिया गया है ।