Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

आरआईटी थाना पुलिस ने चोर को पकड़ा, सोना-चांदी और नकदी बरामद

आरआईटी।सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद की है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

 

घटना आदित्यपुर के बन्ता नगर स्थित एलटी-64, हाउसिंग कॉलोनी की है, जहां रहने वाले दिलिप कुमार (पिता- कृष्ण कन्हैया प्रसाद) ने आरआईटी थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब हो गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू की और घटनास्थल पर पहुंचकर चारों ओर घेराबंदी कर दी।

 

पुलिस तलाशी के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ने में सफल रही। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया और चोरी किए गए सामान की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का कान का टॉप, चांदी का पायल, सोने की अंगूठी, सोने का गले का हार, 5000 रुपये नकद और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए हैं। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 2,50,000 रुपये आंकी जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्याम कालिंदी (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर-19, बालाजी टॉवर का निवासी है। उसने पुलिस के समक्ष अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस फिलहाल उससे आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोरी में कोई और शामिल था या नहीं।

 

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Post