Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं: सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी कदम

जमशेदपुर: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रक्षा सूत्र संस्था की अध्यक्ष घोड़ाबांधा निवासी ज्योत्स्ना ने बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात की। ज्योत्स्ना ने शहरवासियों के सहयोग से हेलमेट जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसके तहत लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे बताए जा रहे हैं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

अभियान की मुख्य पहल

शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों और स्कूली छात्रों द्वारा रैलियां निकाली जाएंगी, जिनमें “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं” जैसे नारे लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस न केवल हेलमेट न पहनने वालों को समझा रही है, बल्कि जरूरतमंदों को मुफ्त हेलमेट भी वितरित कर रही है।

डिजिटल जागरूकता अभियान

प्रशासन ने डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया, रेडियो और टेलीविजन के जरिए भी हेलमेट के महत्व को लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है। शहर के कई चौराहों पर LED स्क्रीन के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन की पहल

गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। हेलमेट पहनना हर दोपहिया वाहन चालक की जिम्मेदारी है।”

Related Post