Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

तीन साल में तीसरी बार चोरी, शिक्षिका रूपाली गोप दहशत में

पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के जुड़ी पेट्रोल पंप के समीप रहने वाली शिक्षिका रूपाली गोप के घर एक बार फिर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे दो सोने की चेन, एक लॉकेट और तीन पीस नथुनी समेत 10 हजार रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद शिक्षिका दहशत में हैं और उन्होंने कहा कि अब घर लौटने में भी डर लगने लगा है।

 

तीन साल में तीसरी चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

 

शिक्षिका रूपाली गोप ने बताया कि बीते तीन वर्षों में यह तीसरी बार उनके घर में चोरी हुई है। इससे पहले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन भी चोरों ने उनके घर में घुसने का प्रयास किया था, लेकिन पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर भाग निकले थे। लेकिन इस बार सरस्वती पूजा के दिन दिन-दहाड़े चोरों ने दोबारा वारदात को अंजाम दिया।

 

स्कूल से लौटने पर मिली चोरी की खबर

 

रूपाली गोप ने बताया कि घटना के समय उनके पति, जो पेशे से शिक्षक हैं, महाकुंभ स्नान के लिए बाहर गए हुए थे, जबकि वह खुद स्कूल में थीं। उनके पुत्र रूपम गोप और पुत्री दीपिका अपने-अपने विद्यालय गए हुए थे। इस बीच दोपहर करीब 2:30 बजे बेटे रूपम ने उन्हें फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है।

 

घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और गोदरेज को तोड़कर चोरों ने 5 लाख के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।

 

पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

 

शिक्षिका ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। तीन बार चोरी होने के बावजूद पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। इस घटना से वह और उनका परिवार भय के साये में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Post