Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म: पड़ोसी गिरफ्तार

जमशेदपुर । बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 8 स्थित संत रविदास कॉलोनी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे देबू रविदास उर्फ देवलाल रविदास ने दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

 

पीड़िता के पिता का कहना है कि वह उस समय ड्यूटी पर थे। आरोपी देबू रविदास, जो संत रविदास कॉलोनी का ही रहने वाला पड़ोसी है, ने बच्ची को बहला-फुसलाकर घर के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

 

पीड़ित परिवार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी के अनुसार, आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। साथ ही बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

Related Post