Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

जमशेदपुर: पिकअप वैन चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुई पिकअप वैन चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शेख रमजान, नंदन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक और अब्दुल रहीम शामिल हैं। इन तीनों को चोरी की गई पिकअप वैन के साथ पकड़ा गया और सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

पुलिस ने बताया कि 31 तारीख की रात बिष्टुपुर के धतकीडीह स्थित सुलेमान टाल ए ब्लॉक से पिकअप वैन चोरी हुई थी। वाहन मालिक ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें शेख रमजान को दो अन्य व्यक्तियों के साथ स्कूटी पर आते हुए देखा गया और फिर उन्होंने पिकअप वैन को चोरी कर उसे ले जाते हुए दिखाया।

 

इसके बाद पुलिस ने शेख रमजान को उसके घर से गिरफ्तार किया और पूछताछ में दो अन्य आरोपियों नंदन पटनायक और अब्दुल रहीम का नाम सामने आया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डिमना रोड से दोनों को चोरी की गई पिकअप वैन के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गाड़ियों को बंगाल में बेचते थे और बिक्री से मिलने वाली रकम को आपस में बांट लेते थे।

 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Post