Breaking
Wed. Mar 5th, 2025

गौसनगर के शब्बीर आलम हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए चाकू और मोबाइल

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत रामू चौक के पास मंगलवार को गौसनगर फुटबॉल मैदान निवासी शब्बीर आलम पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल शब्बीर आलम को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को कपाली ओपी का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

 

घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सलामत अंसारी उर्फ आर्यन, फरहान अली, गुलाम खान उर्फ तन्नी, इस्तामुल मल्लिक और अरबाज खान उर्फ बाजू शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन और चाकू बरामद किए हैं।

 

सर्किल इंस्पेक्टर तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार फरहान अली का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस अब घेराव और प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post