Breaking
Wed. Mar 5th, 2025

हजारीबाग: बस और पिकअप वैन की टक्कर में उपचालक की मौत, सात घायल

हजारीबाग :जिले के बरही ओवरब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक बस और पिकअप वैन की टक्कर हो गई, जिसमें बस के उपचालक विजय राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब चतरा से कोडरमा जा रही बस (JH02Q 7562) को चालक ने सवारी उतारने के लिए रोका था, तभी पटना से सीसा लोड कर रांची जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन (BR01 GM 7954) ने बस को टक्कर मार दी।

 

घायलों की स्थिति

 

दुर्घटना में घायल हुए सात लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में आफताब, मोहम्मद जियाउद्दीन, सुधा देवी, सिंघानी देवी, कांति देवी, जुली कुमारी और पिकअप वैन का चालक संजय कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का संबंध चतरा जिले से बताया जा रहा है।

 

पुलिस जांच जारी

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। वहीं, मृतक विजय राम झुमरी तिलैया का निवासी था, जिसकी मौत से परिवार में मातम का माहौल है।

Related Post