Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जमशेदपुर: कर्ज के बोझ से परेशान युवक ने की आत्महत्या

जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के रुपयेडांगा में गुरुवार दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राम कर्मकार (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पुट्टी का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

 

पत्नी ने बताई आत्महत्या की वजह

 

मृतक की पत्नी सोनिया कर्मकार ने बताया कि उनके दो छोटे बच्चे हैं और वह गर्भवती भी हैं। उन्होंने बताया कि राम कर्मकार ने 5 बैंकों से करीब 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे। आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव की वजह से वह लगातार परेशान रहते थे।

 

घटना कैसे घटी?

 

घटना के वक्त सोनिया घर पर नहीं थीं। उनके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, और वह पड़ोस के घर गई हुई थीं। इसी दौरान राम कर्मकार ने घर के अंदर फांसी लगा ली।

 

कुछ देर बाद जब सोनिया वापस लौटीं, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो राम कर्मकार रस्सी के सहारे लटके मिले। तुरंत पड़ोसियों की सहायता से उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस कर रही जांच

 

फिलहाल एमजीएम थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के अन्य कारणों का पता लगाया जा सके।

Related Post