Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

रांची में नाबालिग के साथ ट्यूशन टीचर ने की गंदी हरकत, गया जेल*

रांची :* राजधानी रांची में एक 14 साल की बच्ची के साथ गलत हरकत करने का इल्जाम उसी के ट्यूशन टीचर पर लगा है। इल्जाम लगाने वाला कोई और नहीं, खुद 14 साल की छात्रा है। कोकर इलाके में रहने वाली छात्रा ने सदर थाना में टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया है कि बीते 27 जनवरी की शाम वह रोज की तरह ट्यूशन के लिए अपने टीचर के घर गयी थी। उसके बैच में करीब 4-5 बच्चे पढ़ते हैं। टीचर ने एक-एक कर बाकी सभी बच्चों को घर भेज दिया। वहीं, छात्रा को रोक लिया। बोला- तुम रुको, तुम्हें मैथ्स पढ़ाना है। इल्जाम है कि पढ़ाने के दौरान छात्रा के साथ टीचर ने गलत हरकत की। वहीं, प्रतिरोध करने पर कहा कि ‘इट्स ओके, यह सब नॉर्मल है, चलता है।’

 

इसके बाद बच्ची अपने घर चली गयी और मां-पापा को सबकुछ बताया। नाबालिग बिटिया के साथ छेड़छाड़ की बात सुन मां-बाप का पारा हाई हो गया। सभी पहुंच गये, ट्यूशन टीचर के घर। उसे जमकर कोसा, खरी-खोटी सुनायी, लप्पड़-थप्पड़ भी हुआ। मां-बाप ने टीचर से पूछा कि उसने बिटिया के साथ ऐसा क्यों किया? तो वह साफ मुकर गया। उसने कहा कि ‘बच्ची झूट बोल रही है, मैंने ऐसा कुछ नहीं किया।’

Related Post