Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

चार ब्राउन शुगर सप्लायर गिरफ्तार

रांची : सुखदेवनगर पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लायर गांधी समेत चार को पकड़ने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर हुई है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मछली चौक, आंनदपुरी के पास छापेमारी कर पकड़ा है. गिरफ्तार ब्राउन शुगर सप्यालरों में शैलेश कुमार उर्फ गांधी, अर्जुन शर्मा उर्फ शेरा, रजनीश कुमार उर्फ राज सिंह उर्फ खैनी और रितेश कुमार उर्फ मिनी शामिल है. उक्त जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस की नशे के खिलाफ लगातार जारी है. नशे के सौदागरों का बचना अब मुश्किल है.

Related Post