Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

युवा शक्ति दिवस 31 जनवरी को बिस्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में 

oplus_0

युवा शक्ति दिवस 31 जनवरी को बिस्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में

yuva-shakti-diwas-on-31st-january-at-bistupur-michael-john-auditorium

 

आज बिष्टुपुर के एक होटल में प्रेस वार्ता कर आगामी 31 जनवरी को युवा शक्ति दिवस एवं छात्र नेता सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सिंह के जन्मदिन को लेकर जानकारी दी गई. वहीं मीडिया से बातचीत के क्रम में अखिल भारतीय पंचायत परिषद (सरायकेला-खरसावां) के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति दिवस 31 जनवरी को मनाया जायेगा एवं इस अवसर पर हजारों की संख्या में युवा विशाल मोटर साईकिल जुलूस के रूप में आदित्यपुर एस टाईप से लेकर बिष्टुपुर रिगल गोलचक्कर होते हुए माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में तकरीबन 2 बजे तक सम्मिलित होंगे. यह कार्यक्रम पुरी तरह गैर राजनीतिक होगा जिसमें हर वर्ष की भांति सभी दल के नेता एवं कई विधायक सह मंत्रीगण उपस्थित होंगे इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक एवं उत्कृष्ट युवा समाज के लोगों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही साथ इस कार्यक्रम में सारे युवाओं के द्वारा नशामुक्त समाज का संकल्प लिया जाएगा. इससे बेहतर समाज, राष्ट्र और परिवार का निर्माण होगा. आपको बता दें कि हजारों युवा अजय सिंह को अपना आर्दश अपना नेता मानकर बीते 9 सालों से उनका जन्मदिन युवा शक्ति दिवस के रूप में मना रहे है. प्रेस वार्ता के दौरान खुर्शीद आलम, दीपक महतो, इमरान, विक्की बानरा, विशाल सिंह, युवराज सिंह, आरीफ, प्रसनजीत बाउरी, रामचन्द्र एवं सैकड़ो युवा उपस्थित रहें.

Related Post