Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सिंहभूम चैम्बर में गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर चैम्बर भवन में झण्डा फहरायेंगे अध्यक्ष विजय आनंद मूनका*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा 76वें ‘‘गणतंत्र दिवस’’ पर रविवार, दिनांक 26 जनवरी, 2025 को चैम्बर भवन में झण्डोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। महासचिव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें चैम्बर अध्यक्ष झण्डा फहराते हैं। इस वर्ष अध्यक्ष विजय आनंद मूनका चैम्बर भवन परिसर में पूर्वाह्न 10.00 बजे झण्डा फहरायेंगे और चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को इस शुभअवसर पर संबोधित करेंगे। 76वें गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अध्यक्ष, महासचिव एवं सभी पदाधिकारियों ने चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें भी प्रेषित किया है।

 

इसके साथ ही उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार रिंगसिया ने पूर्व अध्यक्षगणों एवं सभी सदस्यों से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन अवसर के सहभागी बनें।

Related Post