Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

पोटका प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन । विधायक संजीव सरदार ने कहा सरकार का उद्देश्य सबसे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना ।

जमशेदपुर /पोटका

 

झारखंड सरकार के निर्देशनुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पोटका प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेला में कुल 958 लोगो स्वास्थ्य जांच कराई। स्वास्थ्य मेला में 26 स्टॉल लगी हुई थी और जांच होने के पश्चात लोगों को निशुल्क दवाई भी दी गई। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक संजीव सरदार के द्वारा दीप जलाकर किया गया। जीसके पश्चात सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रजनी महाकुड़ के द्वारा विधायक संजीव सरदार को शाॅल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इस स्वास्थ्य मेला से विशेषकर वैसे लोगों को लाभ मिलेगा जो पैसे के अभाव में अपना ईलाज नहीं करा सकते। सरकार का उद्देश्य सबसे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष स्वास्थ्य मेला बेहतर है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि पोटका में अब स्वास्थ्य सुविधा काफी अच्छा है। इसलिए यहां पर इलाज कराए तथा पर्याप्त दवा पाए। मौके पर पोटका के बीडीओ अरुण मुंडा, डॉ सुकांत सीट, डॉ प्रीति सिंह, जिप सदस्य सोना मनी सरदार, बीस सूत्री के सदस्य आनंद दास, बी ई ई ओ वर्मा जी आदि उपस्थित रहे।

Related Post