पोटका के खैरपाल गांव में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई,,,
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को खैरपाल गांव में समाज कल्याण युवा समिति की ओर से तथा सुभाष संस्कृति परिषद जमशेदपुर के सहयोग से भारत की स्वाधीनता के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128 वी जयंती विभिन्न कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाई गई।सुबह 8 बजे बिभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।उसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।अपराह्न 2 बजे नेताजी जयंती का मुख्य कार्यक्रम हुआ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार आदि की उपस्थिति में नेताजी की मूर्ति और प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलित किया गया स्वगात ।स्वागत संगीत नेताजी संगीत के रूप में सुनील कुमार दे ने प्रस्तुत किया ।इस अबसर पर अतिथियों ने नेताजी की महान जीवनी पर अपना अपना महत्व पूर्ण बिचार रखे।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मेनका सरदार ने सर्व प्रथम नेताजी की जयंती पालन करने के लिए समाज कल्याण युवा समिति को धन्यवाद दिया और कहा,, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आज़ादी के महानायक थे।देश की आजादी के लिए जितने लोग त्याग और बलिदान दिया है उसमें से नेताजी अग्रणी है।स्वाधीनता आंदोलन में नेताजी ने अहम भूमिका निभाई है।उसके बाद सुनील कुमार दे ने नेताजी की जीवनी के ऊपर प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता की।उसके बाद अतिथियों द्वारा पूर्व आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का सफल प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।यह पुरस्कार सुभाष संस्कृति परिषद की ओर से दिया गया।ईस साहित्यकार सुनील कुमार दे, मीनाल पाल, सूरज मंडल, दुखनी माई सरदार, राजश्री पति, हर गौरी महतो , पंकज शाहा, राजेश राय, दीपक मित्र,शंकर चंद्रगोप, देवी कुमारी भूमिज, पाल्टु मंडल , सुधांशु मिश्रा, राजकुमार साहू,कुमारी भूमिज, अबसर पर कृष्ण पद मंडल,अमल दास, मधु कवि,तन्मय पाल, गौरांग साहू,मुकुल गुप्ता, स्वपन चंद्र दास,शिव शंकर दास, अरविंद पाल, बलराम पाल,अजित चक्रवर्ती, उज्वल मंडल,सोना राम ज्योतिषी, कालीचरण सरदार,चिंतामणि त्रिपाठी,माणिक राणा,धनंजय महापात्र,लोटन पाल, क्षेत्र मोहन पाल जगदीश पाल, हराधन दास, शरत दास,मृत्युंजय राणा , बलराम दास, राजेश पाल, अरविंद पाल के अलावे विभिन्न गांव के छात्र छात्राएं, शिक्षक,शिक्षिकाएं और नेताजी प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे।