आदित्यपुर।सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने अपहरण और रंगदारी के एक मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया, वहीं टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में लोडर ऑपरेटर अभय सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया।
पहला मामला: अपहरण और लूट
पुलिस ने बताया कि 20 जनवरी 2024 की रात करीब 11 बजे जोमैटो के डिलीवरी बॉय खकरा सोरेन पर ऑटो क्लस्टर के समीप हमला किया गया था। आरोपियों ने मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया और उसके फोन से 1,800 रुपये जबरन ट्रांसफर कराए। इसके बाद, अगले दिन छीने गए मोबाइल का उपयोग कर डिलीवरी बॉय के परिवार से 8,000 रुपये की रंगदारी मांगी गई।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय सहयोग से पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों – गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार, और विकास राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
दूसरा मामला: लोडर ऑपरेटर अभय सिंह हत्याकांड
बीते 14 मई 2024 को टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट में लोडर ऑपरेटर अभय सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों – आकाश मुखी, सुमित मुखी और विकास योगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की सराहना
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मामलों की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम ने पूरी मेहनत और तत्परता से काम किया। वहीं, डिलीवरी बॉय खकरा सोरेन ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस के प्रयास से उसे न केवल उसका छीना गया मोबाइल मिला, बल्कि उसके परिवार को भी राहत मिली।
सरायकेला पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर विश्वास बढ़ा है।