सरायकेला:सरायकेला थाना अंतर्गत खरकई नदी के नया पुलिया के पास एक 24 वर्षीय युवक, उत्तर मोहंती, की डूबने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। नदी किनारे गए कुछ लोगों ने पानी में शव देखा और तुरंत सरायकेला थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के चाचा राजू मोहंती ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मृतक के पैर की उंगली छिली हुई थी और छाती, पीठ, तथा कमर पर घसीटने के निशान मिले हैं। उन्होंने आशंका जताई कि पहले युवक की हत्या की गई और फिर शव को नदी में फेंक दिया गया।
इस घटना पर थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या और हादसे दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
मृतक उत्तर मोहंती कोलाबाड़िया का रहने वाला था और अपने माता-पिता के साथ सरायकेला में किराए के मकान में रहता था। युवक की मौत से परिवार में शोक का माहौल है, और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, जिससे घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।