Breaking
Wed. Jan 8th, 2025

लॉज के कमरे में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ कर देखा गया। दरवाजा खुलते ही युवक कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। मृत युवक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक धोबी मोहल्ला रोड निवासी राम प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजीव कुमार गुप्ता (40 टी वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राजीव की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को मायके पहुंचा दिया था। उसके बाद से वह किसी बात को लेकर वह तनाव में था।

 

वहीं इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है।हालांकि अभी तक कोई संदेहास्पद बात सामने नहीं आई है।फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इधर, घटना को लेकर लोग हैरान हैं।लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई।वहीं कुछ लोग मौत के पीछे की वजह हार्ट अटैक बता रहे हैं। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही।किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रही है।

Related Post