जमशेदपुर /पोटका
पिछली-शंकरदा रोड में रोड किनारे मिट्टी डालने वाली काम कर रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आकर बाइक सवार शिवा पात्र, बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी सूचना पाकर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल पंहूच कर तुरंत थाना प्रभारी पोटका को दूरभाष पर सूचित किए तथा एंबुलेंस -108 को सूचना दिए। करुणा मय मंडल द्वारा थाना प्रभारी पोटका को घायल के नाजुक स्थिति की सूचना दिए जाने पर थाना प्रभारी रवि मुंडा तुरंत घायल के घर पंहुचे तथा एंबुलेंस के आने देर देख कर कर्तव्य एवं मानवता का मिशाल पेश करते हुए अपने गाड़ी में ही उसे उठाकर तेज रफ्तार से अस्पताल की ओर प्रस्थान किए। अंतत: रास्ते में एंबुलेंस को मिला तथा घायल को उनके द्वारा एम.जी.एम. के लिए भेज दिया गया।
घटना शंकरदा से पोटका की ओर जाने वाले रास्ते में तांतीर बांध के समीप घटी थी। ट्रैक्टर वाला घटनास्थल से भाग चुका था ।