Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन का चाईबासा बार एसोसिएशन ने किया अभिनंदन*

चाईबासा: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला का आज नव वर्ष के अवसर पर चाईबासा बार एसोसिएशन परिसर में अधिवक्ताओं के द्वारा उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया , एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा शुक्ला जी यहां के अधिवक्ताओं के हित में हमेशा कार्य करते हुए आए हैं, उनके आने पर हमें हर्ष होती है, राजेश कुमार शुक्ला ने कहा बार एसोसिएशन में मूलभूत सुविधा का अभाव है जिसे दूर करने की दिशा में प्रयासरत रहूंगा ,इस अवसर पर उपाध्यक्ष केसर परवेज, महासचिव महासचिव अगस्टिन कुल्लू, पूर्व महासचिव आशीष कुमार सिन्हा ,संयुक्त सचिव विवेक शर्मा, विमल विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष दुर्योधन ग्गोप ,बैद्यनाथ आयकत,अमित आयकत,बापी दारिपा, अली हैदर , हरीश सानडिल,अरुण कुमार प्रजापति ,राजेश नाग ,बालाजी बारिक, अरुण कुमार, संयोगिता बिरुआ, किरण बोईपाई, रंजीत गगराई, मिली बिरुआ ,सरस्वती दास ,लक्ष्मी सिकु, बसंती देवगम,अमर बक्शी ,उमाशंकर मिश्रा, अमरेश साव , सुकुमर कुमार दरीबा के अलावा चाईबासा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रहे शामिल ।

Related Post