Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ :नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया, लेकिन देश ने एक वीर जवान को भी खो दिया। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च अभियान चला रही थी, और नक्सलियों ने अचानक उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

 

मुठभेड़ में वीर जवान की शहादत

 

सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में सुरक्षाबलों का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। जवान की शहादत ने पूरे सुरक्षा बल को झकझोर कर रख दिया, लेकिन इससे उनका हौसला कम नहीं हुआ। सुरक्षाबल लगातार मोर्चे पर डटे हुए हैं और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

 

रुक-रुक कर जारी है मुठभेड़

Related Post