ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फॉर्म (अखिल भारतीय मानवता संदेश) हल्दीपोखर शाखा की ओर से “भूख मुक्त भारत अभियान” के तहत रविवार 5.1.2025 को हल्दी पोखर के नवद्वीप नगर में ज़रूरतमंदों के बीच खाना वितरण किया गया। पयामे इंसानियत फॉर्म का लक्ष्य है की हम मानवता की हर लाइन से सेवा करें, ताकि ईश्वर हमसे खुश हो जाए और मुल्क के दबे कुचले लोगों का हम सहारा बन सकें, इस तरह से हमारा मुल्क तरक्की़ , आपसी प्रेम और भाईचारे का दोबारा नमूना बन सके, जैसा की पूरी दुनिया में भारत अपनी इस मानवी और भाईचारे की संस्कृति के लिए मशहूर रहा है। इस मौके पर साबिर खान, हाजी असग़र अंसारी,एहसान भाई, ज़ियाउल भाई, रेहान भाई, हाफिज़ अफरीदी, मोहम्मद रैहान,फ़राज़ भाई कौर मोहम्मद जा़हिद नदवी उपस्थित रहे।
नवदीप नगर में ऑल इंडिया पाया- मे इंसानियत फॉर्म हल्दी पोखर शाखा द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खाना का वितरण किया गया। ।
