जमशेदपुर /पोटका
मकर संक्रांति को देखते हुये यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से पोटका विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता मे शुक्रवार शाम को कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ओपी मे स्थानीय प्रशासन के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे पोटका के सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरूण कुमार मुंडा समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे. यहां मकर संक्रांति को देखते हुये स्थानीय यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मकर संक्राति को लेकर प्रखंड के सभी हाट-बाजार मे काफी भीड़ उमड़ेगा. शनिवार को लगनेवाला हल्दीपोखर का सप्ताहिक हाट मे अत्यधिक भीड़ रहेगा. इस स्थिति मे यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना एक बड़ी चुनौती है, साथ ही साथ हाट मे पोकेटमार-चोरी जैसी घटना नहीं घटे, इसका भी पुरा ध्यान रखना पुलिस का काम है. हाट मे पहुंचनेवाले खरीद बिक्री करनेवालो को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, जिसे ध्यान मे रखते हुये सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हल्दीपोखर हाट मे बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जीत रखे, जिसके लिये हाट से कम से कम दो किमी दूरी पर सभी मुख्य मार्गों मे पुलिस बल के साथ वाहनों को रोककर पड़ाव करायें, जिसे रात दस बजे के बाद ही पार करायें. इसके साथ ही यात्रा वाहन एवं छोटे वाहनों के प्रवेश के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी पुरा ध्यान रखे. पोकेटमार-छोटी मोटी चोरी की घटना नहीं है, जिसके लिये पुलिस बल को पुरा बाजार मे गश्ती करातें रखे. इसके साथ ही पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र मे लगनेवाले सप्ताहिक हाटों पर भी ध्यान दें. इस दौरान कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा, हल्दीपोखर के उपमुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, स्थानीय बबलू चौधरी, जिकरुल होदा, अब्दुल रहमान, ग्राम प्रधान मो असलम, मो जमाल आदि उपस्थित थे.