Breaking
Sat. Jan 4th, 2025

जमशेदपुर: नए साल के जश्न में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाते वक्त हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा बीती रात करीब दो बजे टेल्को स्टेडियम गोलचक्कर के पास हुआ।

 

हादसे का विवरण

सूत्रों के अनुसार, तीन युवक तेज रफ्तार में गोलचक्कर पर गाड़ी घुमा रहे थे, तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के काफी देर बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

 

मृतकों और घायलों की पहचान

घटनास्थल पर ही 20 वर्षीय रोशन कुमार, जो टेल्को थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के पास रोड नंबर एक के के2/15 का निवासी था, ने दम तोड़ दिया। वहीं, इलाज के दौरान टाटा कमिन्स के कर्मचारी के पुत्र 20 वर्षीय आयुष चौहान की मौत हो गई। तीसरा युवक, 20 वर्षीय आयुष कुमार मिश्रा, गंभीर रूप से घायल है और टीएमएच अस्पताल के आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है।

 

पुलिस की कार्रवाई और माहौल

हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इस घटना ने नए साल के जश्न के माहौल को गमगीन कर दिया है, और क्षेत्र में मातम का माहौल पसर गया है।

 

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन चलाने से बचें।

Related Post