Jam@Street इवेंट को जहाँ एक ओर स्थानीय थाना टेल्को के सहायता से शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया वहीं भवदीय के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् जमशेदपुर पुलिस के तरफ़ से वहाँ काफ़ी संख्या में शिरकत कर रहे आम पब्लिक के बीच यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूकता के तौर पर अपील किया गया तथा क्रिसमस और नए वर्ष के आगमन के मद्देनज़र जमशेदपुर यातायात पुलिस के द्वारा लगातार चलाए जा रहे सघन जाँच अभियान के बारे में भी प्रचार प्रसार करते हुए अवगत कराया
श्रीमान को सादर सूचनार्थ
भूषण कुमार
पु नि सह थाना प्रभारी
गोलमुरी यातायात थाना
पूर्वी सिंहभूम , जमशेदपुर