Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

गालुडी बराज मे भारत आदिवासी भूमिज समाज पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में भुमिज समाज का पारिवारिक मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन ।

जमशेदपुर /पोटका

 

भारतीय आदिवासी भूमिज समाज, पूर्वी सिंहभूम, के तत्वधान में भूमिज समाज का पारिवारिक मिलन सह वनभोज समारोह गालुडीह बराज में आयोजन किया गया, भीड़ में बंगाल, ओड़िसा, झारखण्ड के तमाम दिग्गज भूमिज उपस्थित थे. इसकी शुरुआत पारम्परिक पूजा पाट कर तथा सामाजिक झंडा पहरा कर किया गया . वनभोज कार्यक्रम के बीच स्पोर्ट का आयोजन किया गया स्पोर्ट में सामाजिक कार्यक्रम से जुड़े खेल को ही प्रदर्शन किया गया . सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया. समाज ने एक स्वर में कहा की शिक्षा के बिना समाज बढ़ नहीं सकता इसलिए घर घर के घर स्वामी शिक्षा पर जोर देने को कहा गया .

इस अवसर पर दिनेश सरदार, मोनिका सरदार, सुसेन सरदार, रंजीत सरदार, सुभांकर सरदार, छुटु सरदार, युधिष्ठिर सरदार, निरंजन सरदार, मेयालाल सरदार, सुनील सरदार, कार्तिक सरदार, विभिष्ण सरदार मालती सरदार, रामचंद्र सरदार के अलावे सैकड़ो संगठन के सदस्य उपस्थित थे.

Related Post