Breaking
Sun. Jan 5th, 2025

गुवा पुलिस प्रशासन ने टाटा स्टील प्रबंधन एवं यूनियनों की बैठक में हुई वार्ता विफल, यूनियन करेगी अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं चक्का जाम

गुवा । झारखण्ड मजदूर यूनियन 23 दिसम्बर की सुबह से टाटा स्टील की विजय-टू खदान में अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करेंगे। इस संदर्भ में किरीबुरू पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में 22 दिसम्बर को गुवा थाना में दोपहर 1:00 बजे टाटा स्टील विजया टू खदान प्रबंधन के साथ यूनियन की बठक हुई।

बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन एवं मजदूरों ने अपनी 14 मांगों को लेकर अड़े रहे। प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद वार्ता पूरी तरह से विफल रही। झारखंड मजदूर यूनियन सोमवार अहले सुबह 5:00 बजे से टाटा स्टील की विजय टू खदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करेंगे।

इस दौरान झारखण्ड मजदूर यूनियन ने कहा कि पिछले तीन माह से कंपनी प्रबंधन को हमारी यूनियन मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु पत्राचार करते आ रही है लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों को अनसुना करते आ रही है। इसी वजह से उक्त कदम उठाना पड़ रहा है। अगर कंपनी हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। मजदूरों की मांगों को लेकर भविष्य में इससे भी बडा़ आंदोलन किया जायेगा। इस संबंध में किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर आगामी 27 दिसंबर को चाईबासा स्थित लेबर कमिश्नर के ऑफिस में टाटा स्टील प्रबंधन एवं झारखंड मजदूर यूनियन के पदाधिकारी के साथ उनकी 14 मांग सूत्री को लेकर आगामी बैठक की जाएगी।

इस दौरान थाना में हुई बैठक में पुलिस पदाधिकारी में किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, इंस्पेक्टर बमबम कुमार, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, टाटा स्टील की विजय टू खदान प्रबंधन की ओर से हेड एडमिन दीपक श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर एडमिन ऋषिकांत सिंह, एचआर हिमांशु शेखर, एचआर आमूल्या रतन, सिक्योरिटी संजय कुमार पाठक एवं झारखंड मजदूर यूनियन के पदाधिकारी में बराईबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, महासचिव दुलाल चाम्पिया, उपाध्यक्ष परमेश्वर, कामेश्वर मांझी,कमल बुरमा, माधव सिद्धू, सुखलाल सिद्धू, साधो देवगम सहित अन्य मौजूद थे।

Related Post