Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ लगाई फांसी, 4 लोगों की मौत से मच गया हड़कंप

उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ जिले के भदोही गांव से एक ऐसी खबर आई है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को साथ लेकर फांसी लगा ली। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रही है।

क्या है पूरा मामला?

संदीप उर्फ राजतेजा नाम का एक शख्स शराब का आदी था। वह आए दिन अपनी पत्नी दुर्गेश्वरी (30) को मारता-पीटता था। इस यातना से तंग आकर दुर्गेश्वरी ने एक दिन अपनी दो डेढ़ साल की बेटियों लक्ष्मी और उजाला, तथा एक बेटे रौनक के साथ मिलकर कमरे में खुद को बंद कर लिया।

कमरे में छत से फांसी का फंदा लगाकर उसने पहले अपने बच्चों को मौत की नींद सुलाया और फिर खुद भी फांसी लगा ली। सुबह जब कमरा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो सभी सदमे में आ गए।

 

 

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

समाज के लिए चिंता का विषय

यह घटना समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। घरेलू हिंसा के कारण कितने ही परिवार तबाह हो रहे हैं। इस घटना से एक बार फिर घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।

Related Post