Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

बोकारो पुलिस ने अपहरण मामले का 6 घंटे में किया खुलासा

बोकारो: बोकारो पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए एक अपहरण मामले का महज 6 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस के दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक अविनाश कुमार को मुक्त कर दिया, जबकि जिस गाड़ी से उसका अपहरण किया गया था, उसे नया मोड़ के कुमार पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया।

 

घटना का विवरण:

अपहृत अविनाश कुमार के अनुसार, वह अपनी तलगाड़िया स्थित जमीन से कार द्वारा लौट रहे थे, तभी पश्चिम बंगाल के नंबर वाली एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका। गाड़ी में सवार लोगों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। मारपीट के दौरान उनके दाँत भी तोड़ दिए गए और पैसों की मांग की गई।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई और चारों ओर दबिश बढ़ा दी। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए अपहरणकर्ताओं ने देर शाम अविनाश कुमार को छोड़ दिया।

 

थाना प्रभारी का बयान:

चीरा चास थाना प्रभारी चन्दन कुमार दुबे ने बताया कि अपहृत युवक सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेन-देन का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरे प्रकरण की जांच जारी है।

 

पुलिस की तेज़ कार्रवाई और सतर्कता के कारण इस मामले का जल्द खुलासा हो सका, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

Related Post