Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

ठंढ ने ली मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर की जान, डीडीसी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन

चतरा : चतरा में ठंढ का प्रकोप बढ़ गया है। ठंढ ने एक युवक की जान ले ली है। मृतक युवक का नाम राजकुमार यादव है जो सदर प्रखंड कार्यालय चतरा में मनरेगा के तहत कम्प्यूटर आपरेटर था। बताया जाता है कि राजकुमार यादव मंगलवार को प्रखंड कार्यालय से ड्यूटी करने के बाद शाम के 6ः00 बजे घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ही उनकी तबियत खराब हो गई । घर आने पर परिजन आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग आरोग्या होस्पिटल ले गए। जहां से उन्हें सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई । बताते चलें कि राजकुमार यादव कान्हाचट्टी प्रखंड के मदगडा पंचायत के बिंधानी गांव का रहने वाला था। वह सदर प्रखंड कार्यालय में करीब 20 वर्षो से कम्प्युटर आपरेटर के रूप में कार्यरत था। राजकुमार यादव के परिवार में पत्नी दो पुत्र एवं एक पुत्री है । बच्चे सभी नबालिग है । ये अपने परिवार में एक कमाव व्यक्ति थे। उनके निधन पर उप विकास आयुक्त, चतरा के द्वारा जिला ग्रामीण विकास शाखा, चतरा में माॅन धारण कर उनकी आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की गई। जिसमें सहायक सुशील कुमार प्रधान , प्रदीप कुमार सहायक परियोजना पदाधिकारी, सूरज कुमार सहायक साख्यिकी पदााधिकारी, सुनीता कुजूर आंशुटंकन, रामकुमार राम सहायक, यासीन अनवर, उपाध्यक्ष कम्प्युटर आपरेटर संघ चतरा जिला, मरगुब आलम, सचिव कम्प्युटर आपरेटर संघ चतरा जिला, मनोज कुमार एन0आई0सी0, चतरा, धमेन्द्र कुमार DPO यूआई सेल रितेश कुमार गुप्ता ईडीएम एवं सभी कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे ।

Related Post