जमशेदपुर/ पोटका
विश्व योग गुरु परमहंस स्वामी सत्यानन्द सरस्वती जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य के पावन अवसर पर सत्यानन्द योग केंद्र, जमशेदपुर के द्वारा पोटका प्रखंड के “उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधडीह, में लगभग २०० बच्चों के बीच स्वेटर, टोपी, मोजा और चॉकलेट का वितरण किया गया , साथ ही साथ बच्चों को बीच संस्था के सचिव मलय कुमार डे और अध्यक्ष लखन ठाकुर ने स्वामी सत्यानन्द सरस्वती जी के जीवन और योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया | इस कार्यक्रम मे संस्था के उपाध्यक्ष मनोज झा, ऋमती के.टी.भटीना, कोषाध्यक्ष राज शर्मा, ऋ बि. एन.पी गुप्ता,प्रिन्स अग्रवाल, ऋमती के.टी. मलेगौव, ऋमती संगीत डे एवं जयडेब दाश उपस्थित थे।