Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

आंगनबाड़ी केंद्र में बदमाशों ने देर रात पांच मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया

गुमला : जिले से एक बड़ी खबर है, जहां घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलागड़ा पंचायत के नवाटोली गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बदमाशों ने देर रात पांच मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र में ठहरे पांच पेंटरों की जान दीवार तोड़कर बचाई गई. मामले की सूचना मिले पर घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. वहीं, प्रथम दृष्टया मामला शरारती तत्वों का बताया गया है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.

 

बताया गया कि पीड़ित लोहरदगा निवासी अजय उरांव आंगनबाड़ी केंद्र में फोटो, कार्टून व अल्फाबेट पेंटिंग का काम करने के लिए ठेकेदार रामवीर के निर्देश पर मंगलवार की शाम को पहुंचे थे. वहीं, बरामदा में सभी 5 बाइक खड़ाकर बगल के रूम में सोए हुए थे. देर रात जलने की गंध आने पर बाहर निकले तो पाया कि सभी पांचो बाइक आग से धधक रही है. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाया गया, लेकिन तब तक सभी बाइक जल चुकी थीं.

Related Post