Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पश्चिमी सिंहभूम में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, चक्रधरपुर और आनंदपुर में बालू लदे वाहन जब्त

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला, अनुमंडल, अंचल और थाना स्तर पर नियमित निगरानी के तहत संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 

अवैध बालू उत्खनन पर छापेमारी अभियान:

इसी के तहत गुरुवार सुबह चक्रधरपुर और आनंदपुर अंचल क्षेत्रों में अंचल अधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।

 

छापेमारी के दौरान चक्रधरपुर अंचल क्षेत्र के जुगीबेड़ा में अवैध रूप से बालू का उत्खनन और परिवहन करते हुए लगभग 100 सीएफटी बालू लदा एक वाहन जब्त किया गया।

 

इसके अलावा, आनंदपुर क्षेत्र के जाओमित्रि और रंगोल्डा बालू घाट का निरीक्षण किया गया, जहां अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।

 

अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस:

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

Related Post