Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

जमशेदपुर में टाइगर क्लब संचालक आलोक मुन्ना की निर्मम हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

जमशेदपुर । कदमा थाना क्षेत्र में आज एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। शास्त्री नगर रोड नंबर 4 पर सुबह करीब 10:00 बजे अपराधियों ने टाइगर क्लब के संचालक आलोक कुमार उर्फ मुन्ना की निर्मम हत्या कर दी।

 

हत्या की घटना

घात लगाए बैठे अपराधियों ने आलोक मुन्ना पर सामने से चार गोलियां मारीं, जिससे उनके सीने में गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल आलोक मुन्ना को तत्काल टीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पृष्ठभूमि

आलोक मुन्ना कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। उनके पास कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज थे। पहले उन्हें एक भाजपा नेता की पिटाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था, जिसके बाद कदमा थाने में एक केस दर्ज किया गया था।

 

जांच की स्थिति

वर्तमान में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे के कारणों और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच जारी है।

Related Post