Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

शादी नहीं होने से नाराज नाबालिग प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान

दुमका :जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी नहीं होने से नाराज एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने मंगलवार को ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। यह घटना हरलाटांड़ स्टेशन से आधे किलोमीटर दूर 19 नंबर पोल के निकट देवघर-गोड्डा रेलखंड पर हुई, जब देवघर से गोड्डा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटने के कारण दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।

 

ट्यूशन में दोस्ती, फिर हुआ प्यार

 

पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक लड़के की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की। वह अपने नाना के घर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लड़की भी सरैयाहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। दोनों एक ही स्कूल और ट्यूशन सेंटर में पढ़ते थे। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई।

 

परिजनों को हो गई थी जानकारी

 

दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी उनके परिजनों को भी हो गई थी, लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों के विरोध से परेशान प्रेमी जोड़े ने एक साथ जीने और मरने की कसमें खा लीं। अंततः दोनों ने शादी न हो पाने के कारण यह खौफनाक कदम उठा लिया।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

घटना की जानकारी मिलने पर सरैयाहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया।

Related Post