Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जमशेदपुर में चोरों का आतंक: महिला के घर से 60 हजार के सामान की चोरी

जमशेदपुर ।बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर ब्लॉक डी में स्थित नीलम गुप्ता के घर में रात में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सोमवार की रात लगभग 1 बजे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर महिला के बहुमूल्य सामान चुरा लिए।

 

घटना का विवरण

नीलम गुप्ता जो अन्य घरों में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं, उनके घर में चोरों ने जमकर लूटपाट की। चोरों ने टीवी, दो गैस सिलेंडर, तीन मोबाइल, होम थिएटर और 20 हजार रुपये नकद चुरा लिए। कुल मिलाकर लगभग 60 हजार रुपये के सामान गायब हो गए।

 

संदिग्ध परिस्थितियां

नीलम ने बताया कि उनके घर के पीछे के जंगल में कुछ असामाजिक तत्व रहते हैं जो नशा करते हैं। उनका संदेह है कि इन्होंने ही नशीला स्प्रे का उपयोग करके घर में चोरी की है।

 

पुलिस की कार्रवाई

मंगलवार सुबह नीलम ने बिरसानगर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। जांच प्रक्रिया जारी है।

Related Post